यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 28 जनवरी 2019

मुरझाया चेहरा खिल जाएगा

कभी रोने का मन हो तो
अकेले में ही बैठकर रोना
वरना तुम्हारे रोने का भी
सब मज़ाक ही तो उड़ायेंगे
कौन है तुम्हारी सुनने वाला
सब चार बातें ही बनायेंगे
सबको हँसने वाले चेहरे भाते हैं
रोने वालों की खिल्ली उड़ाते हैं
कोई मजबूरियों को न जाने
उसके आँसुओं की कीमत न जाने
सिर्फ उसके रोने पे मुस्कुरायेंगे
सबकी सुनने वाला सुनेगा कभी
तू अपना दुखड़ा उसे सुना तो सही
क्या मिलेगा जो रोया सबके आगे
रोना है तो रो उसके ही आगे
वो ममता अपनी तुझपे लुटायेगा
तेरा मुरझाया चेहरा खिल जाएगा
@मीना गुलियानी 

1 टिप्पणी:

  1. प्रिय मीना जी आपकी ये पंक्तियाँ पढ़कर मुझे अपनी ये पंक्तियाँ याद आई -
    अपना रोना छिपा लिया है -
    तुमने किसी बहाने से ,
    पर बरसातें कब रुकती हैं -
    सावन के आ जाने से ;
    इक दिन जो रोने की खातिर -
    मजबूत सा कंधा मिल जाएगा ,
    आसूं का ये बांध उसी पल -
    बंध तोड़ के बह जाएगा !!!!!
    सार्थकता का संदेश देती रचना के लिए हार्दिक शुभकामनयें सखी |

    जवाब देंहटाएं