यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 1 जनवरी 2019

रूमानी हो जाएँ

आज फिर से हम बच्चे बन जाएँ
हर समय हम उन्हें देते हिदायतें
 चलो आज वो सब हम भूल जाएँ
आज जिन बातों पर उन्हेँ टोकते हैं
कल कहीं उस पल को न तरस जाएँ
आज उन्हें सब मस्ती करने दो
खूब उछलने ,कूदने ,खेलने दो
उनकी मस्ती में खुद को भूल जाएँ
यह बचपन कभी न आए दुबारा
समा सुहाना मौसम प्यारा प्यारा
इस रंगीन रुत में थोड़ा सा झूमें
चलो बच्चों के साथ खिलखिलाएं
करके  दूर उदासी रूमानी हो जाएँ
@मीना गुलियानी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें