उसने अपनी गर्मजोशी अपनी मुस्कान से दिखाई
अपनी सुंदर छवि मेरे दिल में व्यवहार से बनाई
एक अनूठी सी छाप दिल में बनाई
मेरी कल्पना में वो उतरती सी आई
मेरी कविता के बोलों में वो आ समाई
मेरे दिल की धड़कनों में बजने लगी शहनाई
लिखता था गीत मैं वो गाने लगी रुबाई
तहरीर लिखी मैंने लिखावट थी उसकी आई
दिलकश थे सब नज़ारे इक घटा सी छाई
लगा धरती पे इक चन्द्रकिरण उतर आई
अपनी सितारोँ की ओढ़नी उसने झिलमिलाई
उसकी रौशनी में मेरी काया यूँ जगमगाई
संगेमरमरी बदन से चिलमन उसने उठाई
उसकी वो हर अदा मेरे मन में थी समाई
@ मीना गुलियानी
अपनी सुंदर छवि मेरे दिल में व्यवहार से बनाई
एक अनूठी सी छाप दिल में बनाई
मेरी कल्पना में वो उतरती सी आई
मेरी कविता के बोलों में वो आ समाई
मेरे दिल की धड़कनों में बजने लगी शहनाई
लिखता था गीत मैं वो गाने लगी रुबाई
तहरीर लिखी मैंने लिखावट थी उसकी आई
दिलकश थे सब नज़ारे इक घटा सी छाई
लगा धरती पे इक चन्द्रकिरण उतर आई
अपनी सितारोँ की ओढ़नी उसने झिलमिलाई
उसकी रौशनी में मेरी काया यूँ जगमगाई
संगेमरमरी बदन से चिलमन उसने उठाई
उसकी वो हर अदा मेरे मन में थी समाई
@ मीना गुलियानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें