रिमझिम रिमझिम बूँदे आई
छमछम बरसीं आज ज़मी पर
नभ में कितने सारे हैं पक्षी
खुश होते सब गगन में उड़कर
कोयल भी है कूक सुनाती
अबके मन को है वो हर्षाती
पपीहा ऊँची टेर लगाता
पी पी करके मेघ बुलाता
फिर आती भेड़ों की टोली
बच्चे उनसे करते ठिठोली
उनके आगे पीछे वो भागें
वो सब अपना रास्ता नापें
नाव चलाने की आई है बारी
बच्चे करने लगे हैं तैयारी
कागज़ की सब नाव बनाते
ठुमक ठुमक पानी में चलाते
बादल फिर आता इतराकर
बरसाता बारिश वो मनभर
मेंढक भी टर्राने लगता है
मेघ को बुलाने लगता है
गगन में इंद्रधनुष बन जाता
जिसे देखना मन को लुभाता
धरती पर छाई हरियाली
जिसे देख फूला है माली
हरित तृणों पर चमके मोती
जगमग जगमग आभा होती
झूलों की फिर आई है बारी
झूले है वृषभानु की दुलारी
कान्हा जी उनको झूला झुलाएं
सभी मिलजुल कर ख़ुशी मनाएं
सौंधी सौंधी खुशबु सी आई
बारिश की फुहार रंग लाई
@मीना गुलियानी
छमछम बरसीं आज ज़मी पर
नभ में कितने सारे हैं पक्षी
खुश होते सब गगन में उड़कर
कोयल भी है कूक सुनाती
अबके मन को है वो हर्षाती
पपीहा ऊँची टेर लगाता
पी पी करके मेघ बुलाता
फिर आती भेड़ों की टोली
बच्चे उनसे करते ठिठोली
उनके आगे पीछे वो भागें
वो सब अपना रास्ता नापें
नाव चलाने की आई है बारी
बच्चे करने लगे हैं तैयारी
कागज़ की सब नाव बनाते
ठुमक ठुमक पानी में चलाते
बादल फिर आता इतराकर
बरसाता बारिश वो मनभर
मेंढक भी टर्राने लगता है
मेघ को बुलाने लगता है
गगन में इंद्रधनुष बन जाता
जिसे देखना मन को लुभाता
धरती पर छाई हरियाली
जिसे देख फूला है माली
हरित तृणों पर चमके मोती
जगमग जगमग आभा होती
झूलों की फिर आई है बारी
झूले है वृषभानु की दुलारी
कान्हा जी उनको झूला झुलाएं
सभी मिलजुल कर ख़ुशी मनाएं
सौंधी सौंधी खुशबु सी आई
बारिश की फुहार रंग लाई
@मीना गुलियानी