यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 22 सितंबर 2018

रास्ता खुल जाएगा

इच्छाएँ हमेशा बलवती रहती हैं
ये कभी भी मरती ही नहीं हैं
 कभी राहें भी धूमिल होती हैं
जिससे मन हताश हो जाता है
लेकिन मन के पाँव नहीं रुकते
मन मृगतृष्णा में ही डोलता है
जीवन में संतुष्टि आवश्यक है
खुशियों का स्त्रोत हमारे भीतर है
अपने जीवन को स्वयं संवार लो
सांसारिक कामनाओं का अंत करो
जीवन को कभी बोझ न समझो
अपने विवेक को जागृत कर लो
फिर आगे का रास्ता खुल जाएगा
@मीना गुलियानी 

2 टिप्‍पणियां: