यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 23 अप्रैल 2018

आँधियो से बचाना पड़ता है

जिंदगी के साथ कदम मिलाकर चलना पड़ता है
वक्त के साथ खुद को बदलना भी पड़ता है

राहों में मुश्किलें तो आती जाती रहती हैं
लगे जो ठोकर तो खुद सम्भलना पड़ता है

माना कि हर तरफ अँधेरा है छाया हुआ
दिल के चिरागों को रोशन रखना पड़ता है

हर कोई शख़्स ताउम्र तो साथ नहीं देता
अपने ग़म को छुपाकर हँसना भी पड़ता है

वक्त तो हमेशा ही आँख मिचौली खेलता है
जिंदगी के फूल को आँधियो से बचाना पड़ता है
@मीना गुलियानी


2 टिप्‍पणियां: