हम तुमसे कभी कोई तकाज़ा न करेंगे
तुम्हें खुद की नज़र में रुसवा न करेंगे
चाहे तुम कुछ भी सोचो शिकवा न करेंगे
तुमको हम भूले से भी तन्हा न करेंगे
माना कि तेरे मेरे ख्यालात अलग हैं
हम फिर भी तुझसे झगड़ा न करेंगे
उठ जाएँ सभी चाहे तेरी महफ़िल से सनम
पर तेरी महफ़िल को हम सूना न करेंगे
चाहे तूने खाए हों फरेब इस जहान से
पर इतना तय है हम धोखा न करेंगे
@मीना गुलियानी
तुम्हें खुद की नज़र में रुसवा न करेंगे
चाहे तुम कुछ भी सोचो शिकवा न करेंगे
तुमको हम भूले से भी तन्हा न करेंगे
माना कि तेरे मेरे ख्यालात अलग हैं
हम फिर भी तुझसे झगड़ा न करेंगे
उठ जाएँ सभी चाहे तेरी महफ़िल से सनम
पर तेरी महफ़िल को हम सूना न करेंगे
चाहे तूने खाए हों फरेब इस जहान से
पर इतना तय है हम धोखा न करेंगे
@मीना गुलियानी
वाह उम्दा ।
जवाब देंहटाएंतेरी बज्म से बेआबरु होंगे
पर तूझे बेपर्दा न करेंगे