मेरे नसीब ने फिर मेरा इम्तेहान लिया
तेरी यादों ने चुपके से दिल थाम लिया
हवा भी सर्द हुई दिल भी तो बेचैन हुआ
आई शाम तो दिल ने तेरा नाम लिया
मैं तो चुपचाप रहा कुछ न तुझे बोल सका
मेरी तमन्नाओं ने जाके तेरा सलाम लिया
दिए गम तूने मैंने कोई शिकवा न किया
मेरी ख़ुशी ने तेरे ग़म से इंतकाम लिया
@मीना गुलियानी
तेरी यादों ने चुपके से दिल थाम लिया
हवा भी सर्द हुई दिल भी तो बेचैन हुआ
आई शाम तो दिल ने तेरा नाम लिया
मैं तो चुपचाप रहा कुछ न तुझे बोल सका
मेरी तमन्नाओं ने जाके तेरा सलाम लिया
दिए गम तूने मैंने कोई शिकवा न किया
मेरी ख़ुशी ने तेरे ग़म से इंतकाम लिया
@मीना गुलियानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें