यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 10 मई 2018

कहता इसे कर्मफल

हे मेरे चंचल मन
तू बावला मत बन
क्यों घूमे तू चहुँ ओर
तुझे सूझे न कोई ठोर

रख तू भी ज़रा संयम
यूँ न जला मेरा मन
तू निष्ठुर मत बन
मत बढ़ा तू उलझन

जीवन में सुख और दुःख
आता जाता है प्रतिपल
कोई कहते हैं इसे भाग्य
कोई कहता इसे कर्मफल
@मीना गुलियानी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें