यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 8 मई 2018

वह दृष्टिगोचर होगा

हे मेरे मन
तू कब तक यूँ ही
दुनिया में मूर्ख बन
डोलता फिरेगा
ये काया , माया
सब मिट्टी का
ढेला मात्र ही है
सब माटी में ही
मिल जाना है
तो क्यों न उसका
हम ध्यान करें
जो हर पल
अन्तर में
अनहद नाद सा
गुंजायमान होता है
प्रकाश बन मन
आलौकित करता है
उसे ढूँढने के लिए
हृदय के कपाट
खोलने ही पड़ेंगे
अन्तर्चक्षुओं से ही
वह दृष्टिगोचर होगा
@मीना गुलियानी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें