समय कभी नहीं रुकता रुकने का भ्रम होता है
मानव भले ही रुक जाए समय चलता रहता है
सभ्यता ,युग,साम्राज्य परिवर्तन होते रहते हैं
यह तो परिवर्तनशील है इतिहास बदलता है
सुख दुःख आते हैं मौसम परिवर्तित होते रहते हैं
समय का भरोसा नहीं किसी के लिए नहीं रुकता है
जीवन मरण समयानुसार पूर्व से निर्धारित होता है
@मीना गुलियानी
मानव भले ही रुक जाए समय चलता रहता है
सभ्यता ,युग,साम्राज्य परिवर्तन होते रहते हैं
यह तो परिवर्तनशील है इतिहास बदलता है
सुख दुःख आते हैं मौसम परिवर्तित होते रहते हैं
समय का भरोसा नहीं किसी के लिए नहीं रुकता है
जीवन मरण समयानुसार पूर्व से निर्धारित होता है
@मीना गुलियानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें