यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 13 अक्टूबर 2016

अश्कों से छलक जाता है

आज मेरा मन मदहोश हुए जाता है
कोई जब दूर से आवाज़ दिए जाता है

बात करते हैं सनम , तेरे जलवों की जो हम
फिर से बरसी है घटा ,रुक रुक के ओ सनम
दिल तो पागल है ये , बेख़ौफ़ हुए जाता है

तेरे आने की खबर, मिली जब हमको सनम
नैनो से नींद उडी, रात भर जागे थे हम ,
इक फ़साना है  जो ,बेहोश किए  जाता है

दूर न जाओ सनम, तुमको अब मेरी कसम
इल्तज़ा मान भी लो , नहीँ तो रो देंगे हम
दिल का गम चुपके से , अश्कों से छलक जाता है
@ मीना  गुलियानी 

3 टिप्‍पणियां:

  1. दिल का गम अश्कों से छलक जाता है मुद्दतों बाद जब कोई मिलता है रचना बहुत अच्छी है

    जवाब देंहटाएं
  2. दिल का गम अश्कों से छलक जाता है मुद्दतों बाद जब कोई मिलता है रचना बहुत अच्छी है

    जवाब देंहटाएं
  3. दिल का गम अश्कों से छलक जाता है मुद्दतों बाद जब कोई मिलता है रचना बहुत अच्छी है

    जवाब देंहटाएं