सुनो जी तोरे नैना हैं जादू भरे
ये तो छुप छुपके जुल्म करे
कभी रूठे कभी मान जात हैं
कभी हँसे कभी करें प्रलाप हैं
हमें परेशान करें
बिन बोले कह जाए बातें
दिल में बसे बिछाए घातें
छुपके वार करें
दिल क्या जाने वो है अनाड़ी
साजन तुम हो बड़े खिलाड़ी
हंसके जादू करें
@मीना गुलियानी
ये तो छुप छुपके जुल्म करे
कभी रूठे कभी मान जात हैं
कभी हँसे कभी करें प्रलाप हैं
हमें परेशान करें
बिन बोले कह जाए बातें
दिल में बसे बिछाए घातें
छुपके वार करें
दिल क्या जाने वो है अनाड़ी
साजन तुम हो बड़े खिलाड़ी
हंसके जादू करें
@मीना गुलियानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें