यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2018

प्यार का एहसास तुम हो

मेरी तन्हाई और ख़्वाबों में तुम हो
मेरे होंठों की हँसी , बातों में तुम हो

उनींदी पलकें मेरी और ख़्वाबों में तुम हो
महकता तन मेरा उसकी खुशबु तुम हो

तुम्हीं मेरे सवालों में जवाबों में तुम हो
मेरी धड़कन में बसी हर सांस में तुम हो

मेरा प्यार है तरसता रेगिस्तान बरसात तुम हो
मैं हूँ प्यार की अधूरी कहानी मेरा प्यार तुम हो

मेरे दिल के कोने  में बसी इक याद तुम हो
मेरी रूह में छिपा प्यार का एहसास तुम हो
@मीना गुलियानी


3 टिप्‍पणियां: