यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 28 अक्टूबर 2018

गजब हो जाएगा

तुम प्यार से इक बार मुस्कुरा दो
गजब हो जाएगा

तेरी यादों में खोया मैं रहता हूँ
अपनी मस्ती में सोया रहता हूँ
तुम ख़्वाब में आके मुझे जगा दो
गजब हो जाएगा

फ़िक्र न दुनिया की न पर्दादारी है
तेरी चौखट पर  ही अर्ज गुज़ारी है
मेरे सोए हुए नसीब को जगा दो
गजब हो जाएगा
@मीना गुलियानी

2 टिप्‍पणियां: