यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 7 अक्टूबर 2018

रोशन शमा से हम ही करेंगे

हम तुमसे कभी कोई भी शिकवा न करेंगे
जब तक भी जियेंगे तुझे रुसवा न करेंगे

वादा यही है हमारा हो बुलंद तेरा सितारा
हर रोज़ तेरे लिए दुआ हम रब से करेंगे

तू चाहे अर्श पे रहे हम रह लेंगे फर्श पर
तुझसे कभी इसकी शिकायत न करेंगे

न टूटे हौंसला तेरा कभी कैसा भी हो सफर
तेरी राहों को रोशन शमा से हम ही करेंगे
@मीना गुलियानी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें