यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 21 अक्टूबर 2018

तू मेरा नसीब भी है

तू मेरा नसीब है तू मेरे करीब है
तू दिल जान मेरी तू मेरा हबीब है

तू मेरे दिल में बसा
मेरी रूह तक पहुँचा
कैसे करूँ दूर तुझे -तू मेरा रकीब भी है

नेकी बदी से बँधा
अजब रिश्ता है तू
क्या कहूँ कैसे कहूँ -तू मेरे करीब भी है

तुझे हर पल चाहा
तुझे हर पल पूजा
दुनिया के ताने शी -तू मेरा नसीब भी है
@मीना गुलियानी 

3 टिप्‍पणियां: