यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2018

ये वादा कर लो

दिल न तोड़ोगे कभी आज ये वादा कर लो
यूँ ही तुम साथ निभाने का वादा कर लो

सपने देखे जो अधूरे से अधूरे हैं अभी
दिल की बात मुलाक़ात अधूरी है अभी
चंद लम्हों के लिए साथ का वादा कर लो

फिर कभी मिलना हो पाए मुमकिन ही नहीं
दिल का अफसाना अधूरा ही न रह जाए कहीं
कम न होंगे कभी जज़्बात ये वादा कर लो

फिर ये एहसास दिलाना भी जरूरी तो नहीं
तुमको हम पास बुला पाएं जरूरी तो नहीं
पूरे होंगे सभी अरमान ये वादा कर लो
@मीना गुलियानी 

2 टिप्‍पणियां: