यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 25 अक्टूबर 2018

झाँके प्रेम से भोले ये नयन

जबसे मिला है प्रेम तुम्हारा 
दिल मदहोश फिरे बेचारा 
मन पंछी को मिला सहारा 
समझे ये नैनो की भाषा 
तन मन जोगी भया उदासा 
खिला फूल सा जीवन उपवन 
सुरभित हुआ प्रफुल्लित मन 
भावों का हुआ अवगुण्ठन 
अश्रु रहित हैं आज नयन 
प्यासी प्यासी ये चितवन 
झाँके प्रेम से भोले ये नयन 
@मीना गुलियानी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें