यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 27 अक्टूबर 2019

हौंसला बढ़ाओ

आज हवा का रुख तेज़ है
मुझे डर है मेरे प्यार का दीया
कहीं वो बुझा न दे इसलिए
तुम इसकी ओट बन जाओ
ताकि ये हमेशा रोशन रहे
दुनिया की हर मुसीबत में
मेरे साथ ओट बनके रहो
जिंदगी के हर मोड़ पर तुम
चट्टान बनकर  हौंसला बढ़ाओ
@मीना गुलियानी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें