यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 6 अक्टूबर 2019

रोशन होता है

मिट्टी के हैं रंग निराले 
मिट्टी से ही जन्म लेते हैं 
मृत्यु आने पर सब ही 
मिट्टी में विलीन होते हैं 
तन माटी का दीपक है 
प्रेम इसकी बाती है 
दीपक तब तक जलता है 
जब तक इसमें तेल हो 
जब तक शरीर में साँस है
 दीपक रोशन होता है 
@मीना गुलियानी 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें