यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 23 अक्टूबर 2019

तेरे हाथ में है

नाव मेरी पड़ी मँझधार पतवार तेरे हाथ में है

सबके दिलों के अरमां तुम ही तो पूरे करते 
सबकी झोलियाँ भी रहमत से अपनी भरते
मेरे तो तुम खिवैया मँझधार साथ में है

आये जो दुखिया दर पे आँखों में लेके आँसू
हर लेते उसके दुःख को और पोंछ देते आँसू
तेरा ही आसरा है तकदीर तेरे हाथ में है
@मीना गुलियानी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें