यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 29 अक्टूबर 2019

परवाह न करेंगे हम

एक धुन में निकल आये घर से
दिल में जो ठान लिया हमने
पूरा करके ही दम लेंगे हम
 अब किसी से न डरेंगे हम
चाहे ढाए दुनिया कितने सितम
 किसी की परवाह न करेंगे हम
@मीना गुलियानी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें