यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2019

अनमोल धन

जीना तो है उसी का
जिसने ये  राज़ जाना
है काम आदमी का
औरों के काम आना
हो गरीब गर है कोई
बन उसका तू सहारा
हो भंवर में नाव जिसकी
उसको दिखा तू किनारा
अनमोल धन यही है
यही माल है खज़ाना
@मीना गुलियानी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें