यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 7 अक्टूबर 2019

सागर से सीखना होगा

अपने मन में सागर की गहराई रखना
जैसे सागर सब लहरें तूफ़ान झेलता है
कितनी भी विषम स्थिति हो सागर
हमेशा शांत ,धीर, गंभीर नज़र आता है
उसमे हर दुःख दर्द सहने की शक्ति है
सिर्फ हम लोग ही दर्द में कराहते हैं
हमें अपनी सहनशक्ति बढ़ानी होगी
यह गुण हमें सागर से सीखना होगा
@मीना गुलियानी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें