यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 26 अक्टूबर 2019

वो लोग कहाँ चले गए

जाने वो लोग कहाँ चले गए
जिनसे दुनिया की रौनक थी
जो हर दिल को  अज़ीज़ थे
जिनसे ये घर घर लगता था
जिनसे फ़िज़ा महकती थी
जिनसे महफिलें सजती थी
जो अपनी बातों से रिझाते थे
जो कलाम पढ़कर सुनाते थे
जो वफ़ा के नगमे गाते थे
उनके न होने से बेनूरी है
 अब हरसू सन्नाटा पसरा है
काश वो दिन फिर लौट आएँ
@मीना गुलियानी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें