यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 9 अक्टूबर 2019

एक पल भी मुझसे

अब ज़रूरी हो गया तेरा मिलना मुझसे
अब कोई भी बहाना न सुनूँगी मैं तुमसे
रोज़ कितने बहानों से बचते रहे मुझसे
 अब बताओ कब मिलोगे तुम मुझसे
बरसों दिन रात काटे बिछुड़कर तुमसे
अब रहा जाए न एक पल भी मुझसे
@मीना गुलियानी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें