यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 7 अक्टूबर 2019

उत्तर उसे दो

इस दुनिया में मेरा कौन है
यह प्रश्न मैं खुद से पूछती हूँ
मन तो कोई जवाब नहीं देता
चुपचाप सिर्फ सुनता रहता है
सबको साथी की ज़रूरत होती है
वरना जीना दूभर हो जाता है
साथी के सहारे वक्त कटता है
कोई साथी न मिले तो खुद ही
अपने साथी बनो खुद बात करो
खुद ही प्रश्नों के उत्तर उसे दो
@मीना गुलियानी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें