त्यौहार बीतने पर जब
ये जमघट छंट जाता है
सब तरफ इक सन्नाटा
छाकर क्यों हमें डराता है
मन व्याकुल हो जाता है
दिल घायल हो जाता है
घर काटने को आता है
कटे पँख सा हो जाता है
पंछी फिर कैद हो जाता है
उड़ने को तड़फड़ाता है
@मीना गुलियानी
ये जमघट छंट जाता है
सब तरफ इक सन्नाटा
छाकर क्यों हमें डराता है
मन व्याकुल हो जाता है
दिल घायल हो जाता है
घर काटने को आता है
कटे पँख सा हो जाता है
पंछी फिर कैद हो जाता है
उड़ने को तड़फड़ाता है
@मीना गुलियानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें