यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 21 अक्टूबर 2019

ये मोह माया

इक दिन तो सब खत्म होगा
जागो तभी तो सवेरा होगा
कर्म नेकी के कमा ले बंदे
आगे की कुछ सोच ओ बंदे
साथ नहीं फिर कुछ जाएगा
खाली हाथ ही लौट जाएगा
कई जन्मों बाद ये तन पाया
हीरा जन्म विषयों में गंवाया
नाम प्रभु का न तूने ध्याया
छोड़ दे झूठी ये मोह माया
@मीना गुलियानी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें