यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2019

वर्षा वो करें

पहाड़ों से सीखो कैसे शान्त रहें
उनसे धैर्य भी सीखो अडिग रहें
तूफां बारिश बिजली सहन करें
अविचल कर्म में वो डटे ही रहें
प्रहरी बन देश की रक्षा वो करें
 खनिज वनस्पति धारण करें
परोपकारी बन वो कल्याण करें
भीषण सन्ताप धरा के वो हरें
वृक्षों से हरियाली वर्षा वो करें
@मीना गुलियानी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें