यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 8 अक्टूबर 2019

कर शत्रु मर्दन

है उन सबका दशमुख मन रावण
जो करते हैं सदैव अशुभ चिन्तन
कैसे मना सकते हैं  हम दशहरा
जब तक इन दोषों का हो न शमन
कैसे कहलायें विजयी हम जब तक
दूषित रहे ये अंतर्मन का चिन्तन
आओ इस पर्व लें संकल्प और प्रण
करेंगे विजयी ये मन कर शत्रु मर्दन
@मीना गुलियानी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें