यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2019

कोई तुमसे सीखे

बातों से सबको अपना बनाना कोई तुमसे सीखे
चोरी से किसी दिल को चुराना कोई तुमसे सीखे
वादे को  करना और भूल जाना कोई तुमसे सीखे
इन आँखों से दिल में उतर जाना कोई तुमसे सीखे
शोख नज़रों से घायल कर जाना कोई तुमसे सीखे
हर बात पे हँसना और मुस्कुराना कोई तुमसे सीखे
@मीना गुलियानी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें