यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 22 मई 2015

गुरुदेव के भजन 379 (Gurudev Ke Bhajan 379)



बाबा जी मेरी विनती सुनो आकर मेरे कष्ट हरो 
चरणो में आ गया नाथ नैया पार करो 

आ गया तेरे दर पे बाबा लौटके अब नही जाऊंगा 
तेरा दास कहाके बाबा और कहाँ मै जाऊंगा 
दुःख संकट सब दूर करो भंडारे भरपूर करो चरणो में आ गया नाथ नैया पार करो 


सारी दुनिया में बाबा जी तेरी जयजयकार है 
जो भी तेरे दर पे आये हो जाए बेडा पार है 
नैया मेरी पार करो कालफंद तुम आके हरो चरणो में आ गया नाथ नैया पार करो 


विपदाओं ने बाबा मुझको जग में बहुत सताया है 
जिस दुनिया से थी उम्मीदे उसने ही ठुकराया है 
शरण में तेरी आन पड्यो तन मन  के सन्ताप हरो चरणो में आ गया नाथ नैया पार करो 


___________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें