यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 3 मई 2015

गुरुदेव के भजन-185 (Gurudev Ke Bhajan185)




मै बाबा जी तेरा बाल हूँ तेरा लाल हूँ 
मुझे दर्श दिखा दो 
आया तेरे दरबार बाबा 
मेरी आस पुजा दो

लूट रहे है मुझे पांच लुटेरे पड़े हुए है मायाजाल के घेरे 
पापों भरे है सब रास्ते मेरे वास्ते जीवन के सफर में 
नैया मेरी पार करो इस भवसागर से 

ज्ञान की  मन में जोत जगा दो नाम दान देके जीवन सफल बना दो 
आया हूँ बाबा तेरे पास मै तेरा दास मै मुझको अपना लो 
और न कोई मेरा आसरा चरणों में लगा लो 

जग ठुकराया बाबा दर तेरे आया गले से लगाओ बाबा हूँ मै घबराया 
काँटों भरे है सब रास्ते मेरे वास्ते नैया मेरी डोले 
आके पार करो बाबा खाए हिचकोले 


___________________________*****____________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें