यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 6 मई 2015

गुरुदेव के भजन-211 (Gurudev Ke Bhajan211)




तेरा बेडा करेंगे बाबा पार रे मनवा काहे तू डरे 
काहे तू डरे रे काहे तू डरे रे मनवा काहे तू डरे 

नैया करदे बाबा के हवाले पल छिन बाबा आप संभाले 
बाबा आप ही करेंगे भव से पार 

बाबा मुक्तिपथ बतलायें सोते हुओं को आके जगाये 
पल पल करते है बाबा संभाल 

जिसका न जग में कोई सहारा उसे अपनाकर दिया है सहारा 
बाबा खुद ही उठाये उनके भार 

जब जब जिसने तुझको पुकारा बाबा तूने भव से उबारा 
बाबा तुमने संभाली पतवार 

डगमग डगमग डोले नैया मोरी थाम लो आके बैंया मोरी 
विनती सुनलो मेरी इक बार 


_______________________________***____________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें