यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 7 मई 2015

गुरुदेव के भजन-218 (Gurudev Ke Bhajan218)




अब आई है मेरी बारी पार करो हूँ दुखियारी 

बाबा जी न देर करो अर्ज सुनो दुःख दूर करो 
तेरे दर झोली फैलाई 

तुम तो विनती सुनते हो दुखड़े सबके हरते हो 
मै भी आशा लेके आई 

बिगड़ी बात बना देना कष्टों को आके मिटा देना 
जल्दी करो आके सुनाई 



_______________________****____________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें