यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 7 मई 2015

गुरुदेव के भजन-223 (Gurudev Ke Bhajan223)




चाहे पास हो चाहे दूर हो तेरे चरणो से न कभी दूर हो 

तुमको बाबा दिल ये पुकारे हम है बाबा तेरे सहारे 
लाखों के तूने काम संवारे डूबते हुए बाबा पार उतारे 

हमको बाबा भूल न जाना हमने तुमको अपना माना 
भेद तुम्हारा हमने न जाना दिल से हमारे निकले तराना 

चरणों में तेरे ध्यान लगाएं आप हमारे मन को टिकाये 
जो भी तुम्हारे द्वार पे आये मांगी मुरादे  तुमसे पायें 




______________________****____________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें