यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 15 मई 2015

गुरुदेव के भजन-296 (Gurudev Ke Bhajan 296)



तर्ज --भला करने वाले 

बाबा के दर पे सदायें दिए जा सुनेंगे वो इक दिन दुआए किये जा 

बाबा के दर पे जो आंसू गिरेंगे तू ये सोच लेना वो दुखड़े हरेंगे 
हरेंगे वो दुःख आंसुओ को पिए जा 

सुनेगे वो सबकी है दुखियों के वाली नही लौटा अब तक आया जो सवाली 
भरोसा तू रख नाम उनका लिए जा 

न घबरा जो जीवन गम से भरा है हर दुखी दिल का वही  आसरा है
खिवैया है वो ध्यान उनका किये जा 

न विश्वास डोले बाबा जी मेरा है तुझ पर भरोसा सदा से है मेरा 
जो घबराये दिल तो दिलासा दिए जा 

सुना  है दुआओ में होता असर है फिर क्यों मेरे आंसुओ से बेखबर है 
सम्भालो मुझे साथ अपने लिए जा 

_________________________**_____________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें