यह जीवन तो है दुःख सुख का ताना बाना
रखके हौंसला खुद पे आगे कदम बढाना
दुःख तो है गहरा सागर हिम्मत न हार जाना
आशा की नाव चढ़कर उस पार चले जाना
तुम भी वहाँ सपनों की दुनिया नई बसाना
जब मीत मिले मन का फिर प्रीत को जगाना
आशा की डोर लेकर फिर घर नया बसाना
फिर प्रेम की सुरभि से जीवन को महकाना
प्रेम को पल्लवित कर जग को सुखी बनाना
दिलों के दरम्यां हुए हर फासले मिटाना
इस जहाँ से नफरत जाति भेद को मिटाना
हर तरफ ही प्रेम का सन्देश तुम पहुँचाना
@मीना गुलियानी
रखके हौंसला खुद पे आगे कदम बढाना
दुःख तो है गहरा सागर हिम्मत न हार जाना
आशा की नाव चढ़कर उस पार चले जाना
तुम भी वहाँ सपनों की दुनिया नई बसाना
जब मीत मिले मन का फिर प्रीत को जगाना
आशा की डोर लेकर फिर घर नया बसाना
फिर प्रेम की सुरभि से जीवन को महकाना
प्रेम को पल्लवित कर जग को सुखी बनाना
दिलों के दरम्यां हुए हर फासले मिटाना
इस जहाँ से नफरत जाति भेद को मिटाना
हर तरफ ही प्रेम का सन्देश तुम पहुँचाना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें