सागर किनारे पड़ी रेत पर वो सुबकती रही
लहरें उसके पास आईं दिलासा देके लौट गईं
उसकी हिचकियाँ पूरी रुकी नहीँ थम गई
सहसा ऐसा लगा उसका मौन क्रंदन शांत हुआ
अचानक प्रलय सा आया आवेग कुछ थम गया
उसने पलटकर मुँह फेरा तो उसकी आँखे वीरान थी
उसके होंठ कुछ कहने के लिए कम्पकंपा रहे थे
हाथों की मुट्ठियाँ बाँधे वो कुछ सोच रही थी
अचानक कुछ निर्णय लेकर वो आतुर हो उठी
प्रतिशोध लेने को उसकी बाहें जोश से भर उठी
लक्ष्य की ओर उसके सधे पाँव बढ़ते जा रहे थे
हर पीड़ा का समाधान उसने जैसे खोज लिया
मन ही मन उसने अपने विरोधी को परास्त किया
अपने मनोबल इच्छाशक्ति को जागृत किया
अब वो समाज के ठेकेदारों के खिलाफ और
समाज की हर बुराई कुरीतियों के खिलाफ
बुलन्द आवाज में विरोध करने में सक्षम थी
एक अबला अब सबला में परिवर्तित हो चुकी थी
@मीना गुलियानी
लहरें उसके पास आईं दिलासा देके लौट गईं
उसकी हिचकियाँ पूरी रुकी नहीँ थम गई
सहसा ऐसा लगा उसका मौन क्रंदन शांत हुआ
अचानक प्रलय सा आया आवेग कुछ थम गया
उसने पलटकर मुँह फेरा तो उसकी आँखे वीरान थी
उसके होंठ कुछ कहने के लिए कम्पकंपा रहे थे
हाथों की मुट्ठियाँ बाँधे वो कुछ सोच रही थी
अचानक कुछ निर्णय लेकर वो आतुर हो उठी
प्रतिशोध लेने को उसकी बाहें जोश से भर उठी
लक्ष्य की ओर उसके सधे पाँव बढ़ते जा रहे थे
हर पीड़ा का समाधान उसने जैसे खोज लिया
मन ही मन उसने अपने विरोधी को परास्त किया
अपने मनोबल इच्छाशक्ति को जागृत किया
अब वो समाज के ठेकेदारों के खिलाफ और
समाज की हर बुराई कुरीतियों के खिलाफ
बुलन्द आवाज में विरोध करने में सक्षम थी
एक अबला अब सबला में परिवर्तित हो चुकी थी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें