समय बड़ा बलवान रे , समय बड़ा बलवान
इक दिन सबको जाना होगा निर्धन या धनवान रे
है दुर्लभ ये मानव जीवन बड़ा कठिन पाना मानव तन
पाकर धन वैभव यौवन तू मत करना अभिमान रे
जिस दिन आया तू धरती पर काल चला हमजोली बनकर
पता न किस पल धर बैठेगा मूर्ख रुख पहचान रे
काम बहुत पर जीवन थोड़ा उस पर मन का चंचल घोडा
रुक जा प्राणी गाले प्रभु का सुंदर प्यारा नाम रे
जब चलने का पल आएगा कोई रोक नहीं पाएगा
प्रभु चरणों में शरण तिहारी सोच समझ नादान रे
@मीना गुलियानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें