कैसी घटा ये बरसी है आज
मौसम भी है खुला खुला
फूलों पे रंगत छाई है अाज
चंदा का रंग कुछ धुला धुला
सूरज की किरणों ने मुँह छिपाया
बादल को अपना पर्दा बनाया
चंचल किरण इक बोली यूँ आज
छिपने दो मुझको आती है लाज
फूलों से बोली भँवरों की टोली
आओ जी खेलें आंखमिचौनी
सावन की बरखा लाई बहार
आओ छेड़ें हम सब मल्हार
झूला भी झूलें गीत भी गाएँ
हम तुम मिलकर रास रचाएं
चाँद भी आया छूके आकाश
धरती पर फैलाने लगा प्रकाश
सपनो की गगरी ले चली रातरानी
यमुना किनारे भरने को पानी
नटवर ने जब अपनी बंसी बजाई
सब गोपियाँ भागी भागी आई
वृंदावन में तो धूम मची है
राधा पर क्यों बेसुध पड़ी है
सुनते ही बंसी वो कान्हा की
हिरणी जैसे भाग पड़ी है
@मीना गुलियानी
मौसम भी है खुला खुला
फूलों पे रंगत छाई है अाज
चंदा का रंग कुछ धुला धुला
सूरज की किरणों ने मुँह छिपाया
बादल को अपना पर्दा बनाया
चंचल किरण इक बोली यूँ आज
छिपने दो मुझको आती है लाज
फूलों से बोली भँवरों की टोली
आओ जी खेलें आंखमिचौनी
सावन की बरखा लाई बहार
आओ छेड़ें हम सब मल्हार
झूला भी झूलें गीत भी गाएँ
हम तुम मिलकर रास रचाएं
चाँद भी आया छूके आकाश
धरती पर फैलाने लगा प्रकाश
सपनो की गगरी ले चली रातरानी
यमुना किनारे भरने को पानी
नटवर ने जब अपनी बंसी बजाई
सब गोपियाँ भागी भागी आई
वृंदावन में तो धूम मची है
राधा पर क्यों बेसुध पड़ी है
सुनते ही बंसी वो कान्हा की
हिरणी जैसे भाग पड़ी है
@मीना गुलियानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें