दर्शन पाये है तिहारे बाबा जी बड़े भाग्य हमारे
आप गुरु जी चंदा सूरज, हम है नौ लाख तारे
आप गुरु जी दीपक हमारे, हम है जोत तुम्हारे
आप गुरु जी वृक्ष हमारे , हम है पत्तिया तुम्हारे
आप गुरु जी सागर हमारे, हम है मच्छिया तुम्हारे
आप गुरु जी हमें दर्शन दीन्ह! खुल गए भाग्य हमारे
_________________________*****________________________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें