मेरे बाबा जी जल्दी आना दर्श दिखलाना निराली तेरी शान रे
बड़ा प्यारा लागे मुझे तेरा धाम रे
अब तक पूजा बाबा दिन रात तुमको दिल को न मेरे तरसाओ
बदल भी दो मेरी किस्मत की रेखा सोये भाग जगा जाओ
दिल ये मेरा दर्श को तरसे आंसू छम छम बरसे
तेरे नाम ने किया है दीवाना दर्श दिखलाना
देखी है मैने झूठी प्रीत दुनिया की सब स्वार्थ के नाते है
माया के बंधन तोड़े कैसे हमको जकड़ते जाते है
जो भी तेरे दर पे आये मांगी मुरादें पाये
मुझे बाबा तू मत ठुकराना दर्श दिखलाना
आया मै आस लेके शरण मै तेरी नैया पार लगा जाओ
तेरे सहारे अब जिंदगी मेरी दिल को धीर बंधा जाओ
नाम ये तेरा मीठा लागे सोये भाग जगा दे
मेरे बाबा तू बिगड़ी बनाना दर्श दिखलाना
________________________________*********____________________________________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें