ओ बाबा दर्शन दो कुछ नज़रे करम करदो
तेरे दर पे आए है बाबा झोली आज भरदो
न जाए कोई खाली न जाए कोई खाली
तू है दोनों जहान का वाली , तेरे दर आये कितने ही सवाली
करते सबकी मुराद तुम पूरी, दुखियों की बाबा करते रखवाली
जिसने भी बाबा तुमको याद किया , उसको भव से तुमने उबार लिया
लाखों के दुखड़े सब मिटा डाले, बाबा जी मेरे क्या कमाल किया
सुना है सुनते हो फरियाद उसकी , जो भी तेरे द्वारे पे आ जाए
दूर हो गम का अँधेरा उसका, ज़िंदगी में बहार आ जाए
बाबा जी अब सुनो अर्जी मेरी, मै भी एक दासी हूँ तेरी
शरण में ले लो मुझको बाबा तुम, यही छोटी सी आस है मेरी
_______________________*********_____________________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें