मेरे सिर पे बाबा तेरा हाथ रहे , जीवन भर तेरा साथ रहे
मुझे प्यारा लगे बाबा साथ तेरा
दिल तेरे दर्श का है दीवाना
तेरे नाम की बन गई जोगन मै
तेरे रूप ने किया है दीवाना
जियूं जब तक दर्श की आस रहे
मिला हीरा जन्म जो अब मुझको
तेरे नाम का पी लूँ इक प्याला
कभी उतरे खुमार न जीवन भर
बन जाए वो ऐसी मधुशाला
तेरी याद सदा दिनरात रहे
तेरे नाम को रटती रहूँ बाबा
तेरे चरणों पे अपना शीश धरूँ
फिर अंत समय में तेरे सन्मुख
बाबा तेरे ही ध्यान में प्राण तजूँ
वरदान तेरा मेरा साथ रहे
_________________________________*****__________________________________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें