मेरी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी है , चले भी आओ ये दिल बेकरार आज भी है
तेरा दर है मुझे सारे जहान से प्यारा , तेरी वफ़ा का मुझे ऐतबार आज भी है
तू ही शक्ति मेरी भक्ति आत्मा भी है ,मेरी आँखों को तेरा इंतज़ार आज भी है
दे दो दर्शन मुझे बाबा तेरा एहसान होगा ,तेरे सज़दे में झुकाया ये सर आज भी है
__________________________________________*********______________________________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें