तेरे दर्श को आये है ओ बाबा आस ये लाये है
अपना लो या ठुकरा दो ओ बाबा जग के सताए है
झूठी सारी दुनिया है , हो जैसे कोई सपना
झूठे है नाते - नहीं कोई अपना
ये नाते -ये नाते -ये नाते किसने निभाए है
कई जन्मों के बाद , ये हीरा जन्म है पाया
पर माया ने - हमें है भरमाया
ये जीवन - ये जीवन - ये जीवन वृथा गवाए है
करी कोई न कमाई ढंग की, ये पैसा काहे जोड़ा
ये भी न सोचा - है ये रैन बसेरा
पाप तो - पाप तो - पाप तो हमने कमाए है
_____________________________________*******__________________________________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें