तुमको इस देश का बच्चा बच्चा करता है आज नमन
तुम हो इस देश का गौरव कैसे भूलें तुमको हम
तुम हो रणबाँकुरे न झुकेगा सर ये तुम्हारा
तुमने ही आगे बढ़कर हर दुश्मन को ललकारा
है बाजुओं में ताकत तुममें वीर शिवा सी
लो जब हुँकार तो थर थर कांपे छाती दुश्मनों की
न कर सके बाल भी बांका रण में कोई तुम्हारा
तुम आन बान हो वतन की रहे ऊँचा तिरंगा हमारा
है देश को गर्व तुम्हीं पर तुम विजयी पताका फहराओ
न लज्जाना दूध माता का न पीठ पे गोली खाओ
है नाज़ हमें तुम पर है तुम हो इस देश के वासी
कितने क्रांतिवीरों ने न झुकने पर पाई है यहाँ फांसी
है मातृभूमि की सौगन्ध तुम्हें तुम इसका कर्ज चुकाना
तुम बनकर प्रहरी इसके दुश्मन के हर वार से बचाना
@मीना गुलियानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें